नोडल अधिकारी ने किया हनुमतधाम स्थल एवं रैन बसेरे का निरीक्षण
नोडल अधिकारी ने किया हनुमतधाम स्थल एवं रैन बसेरे का निरीक्षण
शाहजहांपुर। जनपद के नोडल अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने हनुमतधाम स्थल एवं रैन बसेरे का किया गया निरीक्षण किया। प्रमुख सचिव द्वारा हनुमतधाम रैन बसेरा में साफ सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था एवं कोरोना कोविड-19 तथा शीत लहर के मद्देनजर निराश्रित व्यक्तियों की सुविधा हेतु किये गये पुख्ता इंतेजाम जैसे-सेनेटाइजेशन, बेड, रजाई, गददा, हैण्ड वॉश एवं शौचालयों की साफ-सफाई आदि के साथ-साथ रैन बसेरा में नियमित रुप से लग रहे अलावों का भी निरीक्षण किया गया।
प्रमुख सचिव द्वारा रैन बसेरा में बेड, शुद्ध पेयजल, प्रकाश व्यवस्था एवं साफ-सफाई, सेनेटाइजेंशन, फागिंग तथा कीटनाशक दवाओ के छिड़काव का कार्य नियमित रूप से कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये। रैन बसेरा में रूके लोगो से फेस मास्क, समय-समय से हाथ धोने व सेनेटाइजर के उपयोग करने की अपील की तथा रैन बसेरा में आने वाले व्यक्तियो का नियमित रूप से थर्मल स्क्रीनिंग एवं पल्स ऑक्सीमीटर से चेक करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी/प्रशासक इन्द्र विक्रम सिंह, अपर जिलाधिकारी रामसेवक द्विवेदी, नगर आयुक्त संतोश कुमार शर्मा, अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह, सहायक नगर आयुक्त अगंद गुप्ता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी ओ.पी. गौतम, सहायक अभियन्ता जल पी.के. सिंह, सहायक अभियन्ता, सिविल विपुल कुमार, अवर अभियन्ता, विक्रमाजीत यादव एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर