आईआईसी मे कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने परवाज़ पत्रिका का किया विमोचन
आईआईसी मे कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने परवाज़ पत्रिका का किया विमोचन
शाहजहाँपुर। इस्लामिया इण्टर कालेज में कालेज की वार्षिक पत्रिका परवाज़ का विमोचन शहर के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया । इस अवसर पर कालेज के मुख्य प्रार्थना स्थल पर मुसलिम एजुकेशनल सोसाइटी, शाहजहाँपुर व इस्लामिया इण्टर कालेज, शाहजहाँपुर के अध्यक्ष सैयद मुहीउददीन मियाँ की अध्यक्षता में भव्य विमोचन समारोह का आयोजन किया गया ।जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह व रशीद हसन खान (अध्यक्ष) नेशनल गर्ल्स इण्टर कालेज, मंच पर मौजूद रहे।
विमोचन समारोह का शुभारंभ मोहम्मद रेहान खान ने कुरान की तिलावत करके किया। तदुपरांत डाक्टर मलिक असमत अली ने पत्रिका का तआरुफ पेश किया ।छात्रों ने अपनी मधुर आवाज़ में स्वागत गीत प्रस्तुत कर महफिल का दिल जीत लिया ।तदुपरांत छात्रों ने गज़ल तथा देश भक्ति के गीत पेश कर मेहमाने खुसूसी का दिल जीत लिया ।जिसमें मुख्य रूप से आफताब अहमद, मोहम्मद अनस,मोहम्मद अमन,रशाद हुसैन, जेनुल हसन, विशाल कनौजिया, शिवम दीक्षित, मोहम्मद असद,अजय मिश्रा, आदर्श पाण्डेय आदि छात्रों का विशेष सहयोग रहा ।
सर्व प्रथम मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को बैच लगा कर व बुके पेश कर सम्मानित किया गया तदुपरांत अतिथि गण को मोमेंटो तथा साल पेश कर सम्मानित भी किया गया ।
प्रधानाचार्य मोहम्मद आमीन ने मुख्य अतिथि व अतिथिगण का शुक्रिया अदा किया तथा छात्रों हेतु एक क्रीड़ा स्थल की मुख्य अतिथि से मांग रखी जिसे मुख्य अतिथि ने उपलब्धता होने पर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया । मुख्य अतिथि ने कालेज के इण्टर व हाई स्कूल में टापर को सम्मानित भी किया जिसमें खुशनवाज, मोहम्मद सलमान खाँ व मोहम्मद फैजान का नाम मुख्य रूप से रहा । आयोजन का संचालन श्री मोहम्मद अय्यूब ने किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथियों में मलिक अब्दुल वाहिद खान, शाहनवाज खाँ, डी आर वर्मा, अनिरुद्ध सिंह, शाईस्ता नसीम, अल्पना श्रीवास्तव, शाकिर अली खान, महबूब इदरीसी, शौकत अली खान, अरविंद कुमार पाण्डेय, राशिद राही, तबस्सुम हुसैन, शाह नूर व मोहम्मद रज़ा खान आदि उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के आयोजन मे मुख्य रूप से इश्तियाक अली, मोहम्मद अफरोज़ खान, मोहम्मद हारून खान, तसलीम अहमद, हुसैन मोहम्मद मुस्तफा, फैसल रियाज खान, मुजीबुर रहमान खान, निसार हसन खान, अब्दुल समद खान आदि शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा ।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर