प्रशंसा फाउंडेशन ने शहीदों की नगरी शाहजहाँपुर का नाम रोशन करने वाले फ़िल्म अभिनेता राजपाल यादव को किया सम्मानित
प्रशंसा फाउंडेशन ने शहीदों की नगरी शाहजहाँपुर का नाम रोशन करने वाले फ़िल्म अभिनेता राजपाल यादव को किया सम्मानित
शाहजहांपुर। प्रशंसा फाउंडेशन के बैनर तले अपने अभिनय प्रतिभा के दम पर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक तालियां बटोर कर दुनिया मे शाहजहाँपुर का नाम रोशन करने वाले फिल्म अभिनेता राजपाल यादव को सम्मानित किया गया।
मालूम हो कि संस्था के अध्यक्ष नरेंद्र त्यागी संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार जरीफ मलिक आंनद ,राजीव शर्मा ,शेखर त्यागी आदि कई पदाधिकारी गण सुबह के वक्त विकास खंड बंडा के गांव कुंडला कुंडला कुंडरा स्थित राजपाल यादव के निवास पर पहुंचे।जहां उन्हें पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मशहूर फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने कहा कि देश के विकास के लिए युवाओं को भरपूर मेहनत करनी चाहिए,उनका सपना हैअपने क्षेत्र के युवाओं को रोजगार व शिक्षा के भरपूर अवसर मिलने चाहिए।यदि युवा मेहनत लग्न से काम करें तो कोई भी मंजिल मुश्किल नही है। संस्था अध्यक्ष नरेंद्र त्यागी ने राजपाल के मधुर व्यवहार और अपनी जमीन से जुड़ाव की प्रशंसा करते हुए उन्हें वास्तविक हीरो बताया।
इस सम्मान कार्यक्रम में राजीव शर्मा ,श्रीपाल यादव , राजेश यादव , इंद्रपाल यादव सतपाल यादव,प्रणव किशन त्यागी, शिवम पांडेय एवं चंद्रशेखर त्यागी उपस्थित रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर