जिलाधिकारी द्वारा नगर क्षेत्र के चिन्हित अलाव स्थलों का किया गया औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी द्वारा नगर क्षेत्र के चिन्हित अलाव स्थलों का किया गया औचक निरीक्षण
स्थलों पर अलाव जलते हुए ना पाए जाने पर नामित अधिकारियों का रोका वेतन
पीलीभीत। जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा आज शीतकालीन के दृष्टिगत पूर्व में चिन्हित अलाव स्थल नकटादाना चौराहा, गौहनिया, छतरी चौराहा, नौगवां चौराहा, बस स्टेशन, नई तहसील, सुनहरी मस्जिद, कमल्ले चौराहा, शाहजी मियां चौराहा सहित अन्य नगर क्षेत्र के अलाव स्थलों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी द्वारा अलाव ताप रहे व्यक्तियों से बातचीत कर अलाव से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की गई। निरीक्षण के दौरान गौहनिया चैराहा, नकटादाना चौराहा, छिपयाना मस्जिद व बस स्टेशन पर अलाव जलते हुए ना पाए जाने पर के कारण कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई।
निरीक्षण के दौरान नकटादाना, गौहनिया चौराहा, छिपयाना मस्जिद व बस स्टेशन पर अलाव जलते हुए ना पाए जाने के कारण गौहनिया चौराहा हेतु नामित प्रभारी इंद्रजीत सिंह अवर अभियंता निर्माण नगर पालिका व नकटादाना के प्रभारी सोम प्रकाश अवर अभियंता जल नगरपालिका का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने के निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही साथ छिपियाना मस्जिद पर अलाव जलते हुए ना पाए जाने के कारण प्रभारी मोहम्मद साबिर अली सफाई एवं खाद्य निरीक्षक नगरपालिका तथा बस स्टेशन अलाव की व्यवस्था न होने के कारण प्रभारी बृजलाल लेखपाल सदर का भी वेतन रोकने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान नई तहसील, नौगवां चैराहा, छतरी चौराहा, सुनहरी मस्जिद, शाहजी मियां मजार पर अलाव जलते हुए पाए गए इस दौरान स्थानीय लोगों से जिलाधिकारी द्वारा बातचीत की गई और अलाव जलाने के बारे में जानकारी ली गई स्थानीय लोगों द्वारा अवगत कराया गया कि नियमित नगर पालिका द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं और अलाव जलाया जा रहा है। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप अलाव जलाने की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
जनपद पीलीभीत से कुंवर निर्भय सिंह की रिपोर्ट