जनता ख़ुद को अकेला न समझे, संघर्ष के हर दौर में हम आपके साथ खड़े होंगे- रजनीश गुप्ता
जनता ख़ुद को अकेला न समझे, संघर्ष के हर दौर में हम आपके साथ खड़े होंगे- रजनीश गुप्ता
शाहजहाँपुर| पूर्व निर्धारित कार्यक्रम किसान संदेश यात्रा के तहत जनपद शाहजहांपुर के जिला अध्यक्ष रजनीश कुमार गुप्ता यात्रा लेकर विधानसभा तिलहर के विकासखंड निगोही में यात्रा के प्रारंभ स्थल नौगवां पहुंचे वहां पहुंचते ही ब्लॉक अध्यक्ष गौरव त्रिपाठी ने साथियों के साथ फूल माला पहनाकर जिलाध्यक्ष सहित सभी सम्मानित कांग्रेस जनों का जोरदार स्वागत किया और वहीं पर एक सभा का आयोजन हुआ सभा के आयोजन में सबसे पहले वरिष्ठ नेता रहे स्वर्गीय रामलड़ैते त्रिपाठी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई फिर जिला उपाध्यक्ष प्रभारी संगठन अतित कुमार बागी के संचालन में बैठक आहूत हुई| जिसे वरिष्ठ नेता श्री कृष्ण विनोद मिश्रा,अनूप वर्मा, लक्ष्मीनारायण मिश्रा राम अवस्थी फुरकान अहमद कुरैशी,जगदीश गंगवार, चिरंजीव शुक्ला अवनीश कठेरिया आदि कई नेताओं ने संबोधित किया| बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष कांग्रेस शाहजहांपुर रजनीश कुमार गुप्ता मुन्ना स्थानीय जनता से सीधे रूबरू हुए और उनके हाल को जाना साथ ही धान का समर्थन मूल्य कितनों को मिला|
खेत खलिहानों का और मंहगाई इत्यादि स्थानीय समस्याओं को जाना इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता खुद को असहाय ना समझे आपके हर सुख दुख में हर समय तैयार और साथ खड़ा मिलूंगा। फिर कारवां किसान संदेश यात्रा करने गांवों के भ्रमण हेतु ब्लॉक अध्यक्ष गौरव त्रिपाठी के द्वारा तय मार्ग पर आगे बढ़ चला तो सड़क पर पहुंचते ही शासन के नुमाइंदे के रूप में काम कर रहे भारी पुलिस पीएसी बल और प्रशासन ने उन्हें रोंका तब शांति से संदेश यात्रा लेकर चल रहे कांग्रेस जन आग बबूला हो गए और तीखी नोंक झोंक के उपरांत शासन प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेवाजी करने लगे लेकिन भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने एक एक कर कांग्रेस जनों को उठाकर गाड़ी में बैठा लिया|
सम्मानित नेताओं के गिरफ्तार होने पर सभी कांग्रेस जनों ने गिरफ्तारी देने का मन बना लिया और दोनों बसें भर दीं इस दौरान तीखी नोंक झोंक में खूब खींचा तानी हुई और जमकर नारे बाज़ी हुई इस दौरान जिलाध्यक्ष ने मौजूद एसडीएम तिलहर सीओ सदर से कई सवाल दागे वो सवालों का ज़बाब देने में असहज़ दिखे फ़िर सभी कांग्रेस जनों को वाहनों में बैठाकर शाहजहांपुर पुलिस लाइन शाहजहांपुर भेज दिया ,इस दौरान मुख्य रूप से अनिल श्रीवास्तव,जगदीश गंगवार, चिरंजीव शुक्ला,कृष्ण विनोद मिश्रा,अनूप वर्मा,देवव्रत सिंह लक्ष्मीनारायण मिश्रा,अवनीश कठेरिया,प्रशांत वर्मा,फरमान शावेज़,पवन कुमार द्विवेदी सोशल मीडिया इंचार्ज,अनिल कठेरिया, वंटी,आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।
इधर जैसे ही कांग्रेस जन पुलिस लाइन पहुंचे तो सूचना पाकर ए आई सी सी सदस्य शाहिद अनवर कुरैशी, सेवादल अध्यक्ष अश्वनी द्विवेदी, विनीत त्रिपाठी,अदीब अहमद , सहित कई कांग्रेस जन पुलिस लाइन पहुंच गए और सभी गिरफ्तार कांग्रेस जनों का हाल चाल लेकर जलपान करवाया।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर