आधी अधूरी तैयारी के बीच हुआ धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ - पुष्पा गायकवाड
आधी अधूरी तैयारी के बीच हुआ धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ - पुष्पा गायकवाड
(वारदाने की कमी व टोकन के लिए भटकते रहे किसान)
राजनांदगांव। जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 की जनपद सदस्य पुष्पा गायकवाड ने कहा कि आधी अधूरी तैयारी के बीच धान खरीदी का शुभारंभ छत्तीसगढ़ कि कांग्रेस के राज्य सरकार की ओछी हरकत साबित हो रहा है। श्री गायकवाड ने आगे कहा कि प्रदेश सहित जिले में भी एक दिसम्बर मंगलवार को किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरूआत हुई हैं। खरीदी केन्द्रों में पहले ही दिन अव्यवस्था से किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा । कई खरीदी केन्द्रों में फटे पुराने बारदाने से किसानों को परेशानी हुई।
वहीं खरीदी केन्द्रों में किसानों के लिए पेयजल व छांव की व्यवस्था भी नहीं की गई हैं । सरकार द्वारा 50 प्रतिशत नए व 50 प्रतिशत पुराने बारदाने में धान की खरीदी की जा रही है । मिलर्स व पीडीएस से जमा पुराने बारदाने काफी फटे हुए हैं । इस बारदाने से किसानों को धान भरने में परेशानियों का सामना करना पड़ा । इस मामले को लेकर किसानों और समिति प्रबधकों के बीच बहस भी हुई । फिलहाल पहले दिन किसानों को परेशानियों के बीच अपना उपज बेचना पड़ा । इसी प्रकार खरीदी केंद्रों में किसानों को टोकन के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है कई किसान बाहर गांव से आकर सोसायटी के सामने दिन और रात खड़े होने के बाद भी उन्हें टोकन प्राप्त नहीं हो पा रहा है किसान टोकन के लिए दिनभर जद्दोजहद करने के बाद भी उन्हें टोकन सोसाइटी से नहीं मिलने से काफी परेशान नजर आ रहे हैं। धान खरीदी केंद्रों में अवस्थाओं का अंबार है। छत्तीसगढ़ राज्य के कांग्रेस सरकार किसानों की समस्याओं की ओर ध्यान देते हुए सोसाइटी केंद्रों में किसान अपना धान आसानी से बेच सके ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए। तभी किसानों को अपने धान बेचने में आसानी होगी।
हेमंत वर्मा