जिलाधिकारी द्वारा प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
जिलाधिकारी द्वारा प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
पीलीभीत। जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा इफको टोकियो जनरल इंशोरेंश कम्पनी द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का व्यापक प्रचार प्रसार हेतु मोटर साइकिल वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जनपद में प्रचार वाहनों के माध्यम से किसानो को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पंजीकरण कराने हेतु जागरूक किया जायेगा। किसानों रबी की फसलों जैसे गेहूॅ, मसूर एवं राई/सरसों के बीमा कराये जाने हेतु गहन प्रचार कर जागरूक किया जायेगा।
जनपद के समस्त विकासखण्डों के गांव गांव जाकर चैपाल आयोजित कर किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा के साथ साथ अन्य योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जायेगा।
इस दौरान उप जिलाधिकारी योगेश कुमार, उप जिलाधिकारी रामदास, उप निदेशक कृषि श्री यशराज सिंह उपस्थित रहे।
जनपद पीलीभीत से कुंवर निर्भय सिंह की रिपोर्ट