हर्ष फायरिंग में चली गोली, ब्लाक प्रमुख का चालक घायल, ट्रामा सेंटर रेफर
हर्ष फायरिंग में चली गोली, ब्लाक प्रमुख का चालक घायल, ट्रामा सेंटर रेफर
सीतापुर. जिले के महोली कोतवाली इलाके में बुधवार रात तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग में जमकर हुई फायरिंग इसी दौरान एक गोली एक ब्लाक प्रमुख के चालक को लग गई गोली से घायल चालक को आनन-फानन में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां से उसकी हालत गंभीर देख कर उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया गोली चलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक को गिरफ्तार भी कर लिया है ।
बताया जाता है कि महोली कोतवाली क्षेत्र के सिंह होरा गांव के पूर्व प्रधान संजय सिंह के भतीजे महिपाल सिंह, जो कि पुलिस विभाग में कार्यरत हैं, बुधवार की रात में इनका तिलक समारोह था. इसी दौरान तिलक समारोह में पहुंचे मेहमानों में से कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी फायरिंग के दौरान एक गोली ले लिया. ब्लाक प्रमुख अमरेंद्र सिंह के ड्राइवर राजू सिंह पुत्र अजय पाल सिंह निवासी थाना इमलिया सुल्तानपुर के दाएं तरफ पेट में गोली लग गई. ड्राइवर के गोली लगते ही वहां पर अफरा-तफरी मच गई और आनन-फानन में घायल चालक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. समारोह में गोली चलने की बात पर पहुंची पुलिस ने रवि नामक एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है. राजू के परिजनों ने बताया कि राजू का दोबारा अल्ट्रासाउंड किया जा रहा है. जिससे ऑपरेशन यदि हो ना हो तो तत्काल उसका ऑपरेशन कर देंगे. फिलहाल राजू की हालत खतरे में बताई जा रही है ।
शरद कपूर, सीतापुर