जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू का चार दिसम्बर को अंबागढ़ चौकी में दौरा कार्यक्रम
जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू का चार दिसम्बर को अंबागढ़ चौकी में दौरा कार्यक्रम
राजनांदगांव. जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू का 4 दिसंबर को दौरा कार्यक्रम हैं। मिली जानकारी के अनुसार ,राजनांदगांव जिला पंचायत से बांधा बाजार (अंबागढ़ चौकी) के लिए सुबह 10 बजे प्रस्थान करेगी। 11:00 बजे बांधा बाजार पहुंचना एवं धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण एवं किसानों के साथ मुलाकात करना।11.20 को बांधा बाजार से आमाटोला के लिए प्रस्थान।
12.30 आमा टोला पहुंचना धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण एवं किसानों से मुलाकात करेगी।12.50 आमा टोला से चिल्हाटी के लिए प्रस्थान करेगी एवं चिल्हाटी में किसानों से मुलाकात । 1.20 चिल्हाटी से अंबागढ़ चौकी पहुंचना एवं किसानों के साथ मुलाकात करेगी व धान खरीदी केंद्रों में निरीक्षण किया जाएगा। 1.40 अंबागढ़ चौकी रेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में शामिल होंगी। दोपहर 03 बजे अंबागढ़ चौकी जनपद पंचायत सभा कक्ष में समीक्षा बैठक में शामिल होंगी और 4:20 को जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी से राजनांदगांव के लिए रवाना होगी।
हेमंत वर्मा