अशोक देवांगन मामा ने धान खरीदी केंद्र का किया निरीक्षण
अशोक देवांगन मामा ने धान खरीदी केंद्र का किया निरीक्षण
▶️ किसानों को दी किसान दिवस की बधाई व शुभकामनाएं
राजनांदगांव। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 08 के जिला पंचायत सदस्य व संचार एवं श्रम विभाग के सभापति तथा आबकारी विभाग के सलाहकार अशोक देवांगन मामा ने धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करने के दौरान किसानों को किसान दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी।
देवांगन ने बताया कि धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करने के दौरान मुख्य रूप से सिंघोला, रानीतराई, भरेगांव, सुरगी व अंजोरा सोसायटीओं में पहुंचे और वहां के किसानों को किसान दिवस के उपलक्ष पर बधाई और शुभकामनाएं उनके द्वारा सभी किसान भाइयों को दिया गया । उन्होंने बताया कि अभी धान खरीदी केंद्रों में समस्या के रूप में फिलहाल बारदाने व धान का उठाव परिवहन की समस्या सोसायटीओं में देखने को मिल रहा है। अंजोरा धान खरीदी केंद्र में शाम होते ही लाइट की समस्या देखने को मिल रहा है, जिससे अंजोरा सोसायटी में किसानों का धान बेचने में परेशानी हो रहा है। धान खरीदी केंद्रों के निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रोहित चंद्राकर व जनपद सदस्य पुष्पा गायकवाड उपस्थित थे।
हेमंत वर्मा