मुख्यमंत्री ने वर्चुअल रूप से युवक/महिला मंगल दलों को वितरित की गई खेल सामाग्री
मुख्यमंत्री ने वर्चुअल रूप से युवक/महिला मंगल दलों को वितरित की गई खेल सामाग्री
पीलीभीत। मुख्यमंत्री उ0प्र0, द्वारा वर्चअल रूप में युवक/महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामाग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन एन0आई0सी0 में किया गया। वित्तीय वर्ष 2019-20 में मा0 मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल रूप से युवक/महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामाग्री वितरित की गई। इस अवसर जनपद के चयनित 03 युवक व 02 महिला मंगल दलों खेल सामाग्री वितरित की गई। आयोजित कार्यक्रम मुख्यमंत्री द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करते हुये आगे बढने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी आगामी 12 जनवरी को वृहद अभियान द्वारा जनपद के 101 युवक व 142 महिला मंगल दलों को खेल सामाग्री वितरित करने हेतु अभियान संचालन की योजना तैयार कर प्रस्तुत करने हेतु जिला युवा कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया।
जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी पीलीभीत द्वारा चयन युवक/महिला मंगल दल मनीश सिंह ग्राम पंचायत गुलडिया भूपसिंह, शिवानी सिंह विकास खण्ड पूरनपुर ग्राम गुलडिया भूपसिंह, दीपक विकास खण्ड ललौरीखेड़ा ग्राम पंचायत कुकरी खेड़ा, जितेन्द्र कुमार, प्रिंयका विकासखण्ड ललौरीखेड़ा ग्राम पंचायत गौनेरा को खेल सामाग्री प्रदान की गई।
इस अवसर पर विधायक सदर संजय सिंह गंगवार, विधायक बाबूराम पासवान, जिलाधिकारी पुलकित खरे, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
पीलीभीत से कुंवर निर्भय सिंह की रिपोर्ट