फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर सेना में भर्ती कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश
फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर सेना में भर्ती कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश
पुलिस नेखुटार के जनसेवा केंद्र संचालक भूरे समेत चार को पकडा
खुटार/शाहजहाँपुर। थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह के नेतृत्व में खुटार पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी संख्या में फर्जी दस्तावेज बरामद किए है। पकड़े गए अभियुक्तों में फर्जी निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड बनाने वाले खुटार के बंडा रोड स्थित जनसेवा केंद्र संचालक आफताब खां ऊर्फ भूरे, फर्जी अभिलेखों के सहारे सेना मे भर्ती हुए लखीमपुर खीरी के निवासी शाहबाज, मुकेश सिंह व दलाल अनिरुद्ध मिश्रा है।
थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह ने बताया कि फर्जी अभिलेख तैयार करने वाला आफताब उर्फ भूरे शातिर किस्म का है और इसी ने उक्त लोगों को सेना में भर्ती कराने के लिए फर्जी निवास प्रमाण पत्र आधार कार्ड अपने जन सेवा केंद्र से तैयार किए थे। इससे पूर्व यह राष्ट्रद्रोह के एक मुकदमे में जेल भी जा चुका है। एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि पकड़े अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर