हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, कई घरों को किया ध्वस्त
हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, कई घरों को किया ध्वस्त
(ग्रामपंचायत अरौद डुबान- बीती रात उरपुटी गांव में हाथियों के झुंड ने लगभग रात 1 बजे के आसपास उरपुटी गांव में चैतूराम मण्डवी, तुलसीराम मण्डवी की घरों मे हमला बोला, हाथियों के झुंड ने घरों को क्षतिग्रस्त किया। गांवो वालो ने बताया कि काफी नुकसान हुआ है। हाथियों के उत्पात मचाने से गांव उरपुटी के लोगो दहसत का माहौल)
(धमतरी विधायक रँजना ने त्वरित राहत पंहुचने के दिये निर्देश, बंधाया ढांढस, जनप्रतिनिधियों ने कहा, वनविभाग जल्द दे मुआवजा)
धमतरी. रोजगार के अभाव में जहां डुबान क्षेत्र के रहवासी आर्थिक रूप से जूझ रहे हैं. ऐसे में चंदा हाथी का दल जोकि भटक कर विचारते हुए डूब प्रभावित क्षेत्र में परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं. जिस पर पूर्व में ही क्षेत्र के विधायक रँजना डिपेन्द्र साहू द्वारा कई बार ध्यान आकर्षित कराया गया है. फिर भी उक्त हाथियों के दल को हल्के में लिए जाने की परिणीति यह हुई कि किसी तरह अपना जीवन यापन करने वाले अरौद ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम और उरपुट्टी के कमार परिवार चैतू राम मंडावी तथा तुलसीराम मंडावी के परिवार के ऊपर आफत का पहाड़ हाथियों ने गिरा दिया.
जिसमें उनका आशियाना पूरी तरह रह गया है गौरतलब है कि उक्त घटना अर्ध रात्रि को घटित होने के कारण उक्त दोनों परिवार को दूसरे के घर में दहशतगर्दी के बीच रात गुजारनी पड़ी पूरे गांव के लोग रात भर डर के साए के कारण सो नहीं पाए जहां उक्त ग्राम में चेतराम मंडावी अपने बेटा बहू पत्नी व बच्चों के साथ निवासरत था वही तुलसीराम मंडावी के परिवार में 3 लड़कों के अलावा तीन बहू छोटे-छोटे बच्चे तथा उनकी पत्नी निवास थी ईश्वर का शुक्र रहा कि किसी को जान माल की हानि नहीं हुई हाथियों द्वारा उक्त परिवार के ऊपर की गए हमले पश्चात ढहाय गए मकान के संबंध में जानकारी विधायक श्रीमती रँजना साहू को होने पर उन्होंने वन मंडलाधिकारी अमिताभ बाजपेई सहित विभाग के एसडीओ रेंजर को त्वरित रूप से निर्देश देते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात की है. साथ ही विधायक साहू ने वहां के सरपंच से दूरभाष के माध्यम से चर्चा करते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया है. साथ ही संकट की घड़ी में उन्हें ढांढस बधांते हुए कहा है कि वे जनप्रतिनिधि के रूप में हर स्तर पर परिवार के साथ खड़ी है तथा उन्हें सहयोग देने के लिए प्रतिबद् है। साहू एक अनौपचारिक चर्चा में बताया कि उरपुट्टी के निवासी रोजगार के दृष्टिकोण से पूर्णता मछली पालन तथा जंगल के ऊपर आश्रित होने से निम्न स्तर पर जीवन यापन कर रहे हैं ऐसी परिस्थितियों में जंगली हाथियों का आक्रमण उन परिवारों के ऊपर भीषण आपदा व संकट की श्रेणी में आता है वे वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी तथा वन मंत्री से मिलकर क्षेत्र को हाथियों के दहशत से मुक्त करने हेतु पहल करेंगी।
हाथियों के द्वारा आक्रमण किए जाने की जानकारी मिलने पर वहां पहुंचे जिला पंचायत सदस्य खूब लाल ध्रुव, जनपद सदस्य शैलेश मंडावी सरपंच दिनेश नाथ उप सरपंच विनोद नेताम पूर्व सरपंच कुंभज नेताम ने वन विभाग से मांग की है कि पीड़ित परिवार को अविलंब मुआवजा राशि प्रदान किया जाए. ताकि फिर से वे अपने रोटी ,कपड़ा और मकान की व्यवस्था कर जीवन को पटरी पर ला सकें.
हेमंत वर्मा