कपड़े की दुकान से सेंध लगाकर लाखों की चोरी
कपड़े की दुकान से सेंध लगाकर लाखों की चोरी
गोरखपुर। पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल धूसड़ चौराहा पर विशाल वस्त्रालय के दुकान से सेंध लगाकर बीते रात में लाखों का सामान चोरी हो गया । पिपराइच थाना क्षेत्र के ही महुआ चाफी निवासी सुरेंद्र निषाद कपड़े की दुकान चलाते हैं ।
गुरुवार सुबह दुकान खोलने उनका बेटा शनि आया तो देखा कि टिन शेड हटाकर और सेंधकाटकर चोरी हो गई है । दुकान मालिक ने चोरी की सूचना पुलिस को दे दी है । मौके पर पहुंचे पुलिस को सुरेन्द्र निषाद ने बताया कि लगभग 1 लाख 80 हजार रुपए का सामान गायब मिला है । दुकान का पांच लाख का बीमा और 2 लाख 70 हजार रुपए का बैंक लोन है ।
अमित कुमार सिंह
गोरखपुर