खबर का असर- वित्तीय अनियमित्ता के चलते पंचायत सचिव ललित जांगड़े निलंबित, अब्दुल वाहिद खान को मिला अतिरिक्त प्रभार।
खबर का असर...
वित्तीय अनियमित्ता के चलते पंचायत सचिव ललित जांगड़े निलंबित, अब्दुल वाहिद खान को मिला अतिरिक्त प्रभार।
(आखिरकार बोईरडीह पंचायत सचिव ललित जांगड़े पर हुई कार्यवाही)
सड़क चिरचारी| जनपद पंचायत छुरिया के ग्राम पंचायत बोईरडीह के सचिव ललित जांगड़े को आखिरकार निलंबित किया गया। ज्ञात हो कि पंचायत सचिव ललित जांगड़े के द्वारा ग्राम पंचायत झिथराटोला में सड़क निर्माण कार्य में पाईप खरीदी में फर्जी बिल लगाकर गलत भुगतान का राशि गबन करने का आरोप लगा था जिसकी शिकायत बाद जांच में सही पाया गया था। वही ग्राम पंचायत बोईरडीह के आश्रित ग्राम तेन्दुटोला के वार्ड पंचों की मानदेय राशि गबन करने का पंचों ने आरोप लगाया और शिकायत की थी।
जो शिकायत जांच में सही पाया गया और 3 दिनों के भीतर पंचों की मानदेय राशि भुगतान कर जनपद कार्यालय में स्पष्टीकरण देने की नोटिस जारी किया गया था। जिस पर पालन नहीं किए जाने बाद वार्ड पंचों ने पुन: शिकायत जांच में दोषी पाए पंचायत सचिव ललित जांगड़े पर जनपद पंचायत छुरिया में कोई कार्यवाही नहीं किए जाने की शिकायत किया गया था । जिसके बाद जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने आदेश जारी किया है जिसमें ग्राम पंचायत बोईरडीह के पंचायत सचिव ललित जांगड़े को पंचायत कार्य में वित्तीय अनियमितता के कारण निलंबित किया गया और ग्राम पंचायत बोईरडीह में पंचायत सचिव के लिए अस्थाई अतिरिक्त प्रभार में ग्राम पंचायत जरहामहका पंचायत सचिव अब्दुल वाहिद खान को बोईरडीह पंचायत सचिव का कार्यभार दिया गया है।
हेमंत वर्मा