विक्षिप्त अवस्था में युवक फंदे पर झूला
विक्षिप्त अवस्था में युवक फंदे पर झूला
पिपरौली\गोरखपुर। गीडा थाना के गाडर गांव में आज दोपहर करीब 2:00 बजे प्रदीप निषाद ( 21) अपने घर के कमरे में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी के फंदे पर झूल गया ।घर के अन्य सदस्य खेतों में कार्य हेतु बाहर गए हुए थे ।जब परिजन घर वापस आए तो देखें रस्सी से प्रदीप का शव लटका हुआ है। बताते चलें कि प्रदीप (21) जो निर्मल निषाद का सबसे छोटा लड़का है। निर्मल निषाद की चार संताने हैं जिनमें तीन भाइयों की शादी हो चुकी है प्रदीप अभी अविवाहित था ।
ग्रामीणों की मानें तो प्रदीप विगत 8-9 महीने से मानसिक रूप से विक्षिप्त था उसकी मानसिक स्थिति अच्छी नहीं थी। जिसका गोरखपुर में इलाज भी चल रहा था ।बताया जा रहा है कि विक्षिप्त अवस्था में मानसिक स्थिति अच्छी न होने की वजह से उसने यह कदम उठाया।
अमित कुमार सिंह
गोरखपुर