मोहला मानपुर विधानसभा के ग्राम औंधी में 51 डिजिटल शालाओं का उद्घाटन
मोहला मानपुर विधानसभा के ग्राम औंधी में 51 डिजिटल शालाओं का उद्घाटन
छत्तीसगढ़| मोहला मानपुर विधानसभा के ग्राम औंधी में 51 डिजिटल शालाओं का उद्घाटन हुआ। मोहला मानपुर विधानसभा के अंतिम छोर जो कि महाराष्ट्र सीमा पर बसे ग्राम औंधी में 51 डिजिटल स्कूल का शुभारंभ विधायक इंद्रशाह मंडावी जी के करकमलों से किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व मोहला मानपुर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक इंद्रशाह मंडावी थे। कार्यक्रम का शुभारंभ महापुरुषों की शैल चित्र पर पूजा अर्चना कर की गई। विधायक की मेहनत से लगातार मोहला मानपुर विधानसभा के स्कूलों को पूरी तरह डिजिटल बनाने का प्रयास तेजी से चल रहा है।
जिसमे मोहला ब्लॉक के सभी स्कूल स्मार्ट हो चुके है। साथ मे पढ़ाई तुम्हर द्वार मे घर या बरामदे मे पढ़ाए शिक्षक व युवाओं को प्रमाणपत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम मे विधायक ने संबोधित कर छत्तीसगढ़ सरकार के विकास कार्यों जी जमकर तारीफ की और छत्तीसगढ़ सरकार के द्वार किए गए वादो को बताए और आश्वासन दिया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जितने भी वादे किए गए थे, उसे भी जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।
इस कार्यक्रम मे कांग्रेस नेता संजय जैन , समीम तिगाला , लच्छू सलामे , अजय राजपूत , युवा कांग्रेस सौरभ मिलिंद , राजेंद्र मंडावी, हर्ष भाई , सहित गांव के सरपंच व जनप्रतिनिधियों सहित बहुतो की संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहे।
हेमंत वर्मा