25000 का ईनामी बदमाश कल्लू उर्फ मोईन खाँ पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
25000 का ईनामी बदमाश कल्लू उर्फ मोईन खाँ पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशानुसार जनपद में टॉप.10 व इनामी बदमाशो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के अंतर्गत थाना कटरा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली। रात्रि में कटरा पुलिस टीम द्वारा मखबिर की सूचना पर ग्राम नहर पुलिया खुदागंज रोड से पुलिस मुठभेड के दौरान थाना कटरा के टॉप 10 व 25000 का ईनामी बदमाश अभियुक्त कल्लू उर्फ मोईन खाँ पुत्र बाबू खाँ उर्फ बाबू लंगड़ा को गिरफ्तार किया। बदमाश के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा तथा 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायालय के समक्ष पेश कर उसे जेल भेज दिया गया। उक्त अभियुक्त एक कुख्यात बदमाश है।
इसके द्वारा लूट चोरी हत्या का प्रयास व पशुओं की चोरी तस्करी आदि जैसे संगीन अपराध किये गये है। उक्त बदमाश अपने पास अवैध असलहा भी रखता है तथा पुलिस को देखते ही फायर करता है तथा जनता में इसका भय व्यापत था। उक्त बदमाश एक पशु चोरी तस्कर गैंग का सदस्य़ है तथा इसके द्वारा थाना जलालाबाद क्षेत्र मे पुलिस पार्टी पर फायरिंग भी की गयी थी। थाना जलालाबाद मे कई दिनो से वांछित चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा 25000 का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में व.उ.नि. सन्तोष कुमार, हे.का. प्रमोद कुमार, का.निर्मल सिह, प्रभात, नितिन तोमर मौजूद रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर