अमित त्यागी जयपुर में नवाज़े गए अटल कला रत्न सम्मान 2020 से
अमित त्यागी जयपुर में नवाज़े गए अटल कला रत्न सम्मान 2020 से
शाहजहांपुर। सामाजिक सरोकारों से जुड़ी जयपुर की संस्था आरमन फाउंडेशन ने ज़िले के निवासी अमित त्यागी को 'अटल कला रत्न सम्मान 2020' के लिए चयनित किया है। राज्यसभा सांसद आर के वर्मा के पुत्र एवं संस्था के फाउंडर चेयरमैन उमेश कुमार वर्मा के अनुसार मुम्बई से संगीतकार सरोज सुमन, शाहजहाँपुर से गीतकार एवं स्तम्भकार अमित त्यागी एवं लखनऊ से समाजसेवी आशीष तिवारी को इस बार चुना गया है।
2020 के कोरोना काल मे सक्रिय रहने वाले कलाकारों एवं समाजसेवियों की गतिविधियां इस सम्मान का आधार रहीं। गौरतलब है कि त्यागी इसके पहले सीतापुर महोत्सव में अटल सम्मान 2018, शाहजहाँपुर महोत्सव में अटल रत्न सम्मान 2019 पा चुके हैं। साहित्य के क्षेत्र में आपको पहले भी दर्ज़नो पुरुस्कार एवं सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर