थाना सिंधौली ने किया सोनू हत्याकाण्ड का खुलासा, 02 अभियुक्त गिरफ्तार प्रेम प्रसंग मे हुयी थी सोनू की हत्या
थाना सिंधौली ने किया सोनू हत्याकाण्ड का खुलासा, 02 अभियुक्त गिरफ्तार प्रेम प्रसंग मे हुयी थी सोनू की हत्या
शाहजहाँपुर। बीते 27.12.2020 को रामआसरे पुत्र रामलाल निवासी ग्राम आलमपुर थाना सिधौली जनपद शाहजहाँपुर ने अपने पुत्र सोनू उम्र 18 वर्ष की अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा हत्या कर देने के सम्बन्ध सूचना दी थी। सूचना पर तत्काल थाना सिंधौली पर पंजीकृत मु0अ0स0 670/2020 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात के विरूद्व पंजीकृत कराया।
हत्या की इस घटना को पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा निपुण अग्रवाल पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी के निर्देशन मे पुलिस टीम गठित कर घटना का शीघ्र अनावरण कर दोशी अभियुक्तों को गिरफ्तार किये जाने के सम्बन्ध मे आवश्यक निर्देश दिये गये ।
प्रभारी निरीक्षक सिंधौली जगनारायण पाण्डेयद्वारा गहनता से विवेचना करने पर दो अभियुक्त अमन सिह पुत्र दिनेश सिह, मुकेश कुमार पुत्र गंगाराम निवासीगण ग्राम आलमपुर थाना सिधौली जनपद शाहजहाँपुर का नाम प्रकाश मे आया। जिन्हे आज मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के अभियुक्त अमन सिह पुत्र दिनेश सिह-मुकेश कुमार पुत्र गंगाराम निवासीगण ग्राम आलमपुर थाना सिधौली जनपद शाहजहाँपुर को ग्राम वाजपुर चौराहे से गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्त की निशानदेही पर आलाकत्ल (बाँका लोहा) तथा डण्डा के सम्बन्ध में बताया गया जिसे अभियुक्त की निशानदेही वाउम्मदगी पर अभियुक्तगण को निगरानी मे लेकर अभियुक्तगण के बताये गये स्थान से हत्या मे प्रयुक्त किये गये आलाकत्ल (बाँका लोहा) डण्डा को अभियुक्त द्वारा आगे –आगे चलकर बताये गये स्थान से गन्ने के खेत की पराली के नीचे से निकालकर दिया । बरमादगी तथा गिरफ्तारी के आधार पर वैधानिक कार्यवाही कर अभियुक्तो को माननीय न्यायालय के समक्ष आवश्यक कार्यवाही हेतु पेश किया जा रहा है।
अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर अभियुक्त अमन ने बताया कि मृतक का मेरी बहन से प्रेम प्रसंग था। समाज मे हमारी इज्जत धूमिल हो रही थी तब उसने अपनी लोक लज्जा बचाने से अपने साथी मुकेश के साथ मिलकर दिनाँक 26.12.2020 की रात्रि मे बाँका व डण्डे की मदद से सोनू की हत्या कर दी ।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर