विधायक सदर व जिलाधिकारी द्वारा नवनिर्मित सी0सी0रोड़ का लोकार्पण कर किया गया उद्घाटन
विधायक सदर व जिलाधिकारी द्वारा नवनिर्मित सी0सी0रोड़ का लोकार्पण कर किया गया उद्घाटन
पीलीभीत। विधायक सदर संजय सिंह गंगवार एवं जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा एफ0सी0आई0गोदाम के निकट सहकारी समिति रोड़ पर इमरती लाल के घर से गणपतिपुरम कालोनी तक नवनिर्मित सी0सी0रोड़ का लोकार्पण कर उद्घाटन किया गया। विधायक निधि योजना के अन्तर्गत सी0सी0रोड़ की स्वीकृति वित्तीय वर्ष 2017-18 में प्राप्त हुई।
जिसमें कार्यदायी संस्था द्वारा 155 मी0 लम्बी सी0सी0रोड का निर्माण कार्य कराया गया। उक्त सी0सी0रोड के निर्माण हेतु विधायक निधि से स्वीकृति रू0 15.00 लाख, मिली। जिसका निर्माण पूर्ण होने के उपरान्त लोकार्पण किया गया। सी0सी0रोड के निर्माण से कालोनी वासियों को सुविधा प्राप्त होगी और आवागमन सुविधा जनक होगा। इस दौरान अधिशासी अभियन्ता रियाज अहमद सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जनपद पीलीभीत से कुंवर निर्भय सिंह की रिपोर्ट