राष्ट्रीय नदी गंगा दिवस के उपलक्ष्य में जनपद में गंगा उत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत रन फाॅर गंगा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन
राष्ट्रीय नदी गंगा दिवस के उपलक्ष्य में जनपद में गंगा उत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत रन फाॅर गंगा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन
शाहजहांपुर. राष्ट्रीय नदी गंगा दिवस के उपलक्ष्य में जनपद में गंगा उत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत रन फाॅर गंगा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन ढाई चैराहा से ढाई घाट तक मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा शर्मा की उपस्थिति में उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में गंगा ग्रामों के अतिरिक्त अन्य स्थानों के लगभग 200 व्यक्तियों द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया गया। दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले श्री राहुल मौर्या को रू0 11000 एवं द्वितीय स्थान पाने वाले महेन्द्र मौर्या को रू0 5100 तथा तृतीय स्थान पाने वाले मो0 युनुस को 2100 का पुरस्कार मुख्या विकास अधिकारी द्वारा देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नमन कुमार, अंकित यादव, शनि पाल, अनूप सिंह यादव, नितेष यादव, रोहित कुमार वर्मा, अतुल सिंह कष्यप, हामिद अली, राम मोहन कष्यप, सचिन आदि 10 लोगों को सांत्वना पुरस्कार के रूपम में 500 की धनराशी पुरस्कार के रूप में प्रदान की गई। इसके साथ समापन समरोह में विगत दो दिन में करायी गयी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा शर्मा द्वारा पुरूस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम के अतिरिक्त विगित गंगा ग्रामों में व गंगा घाटों पर साफ-सफाई अभियान के अन्तर्गत नदी संरक्षण के सम्बन्ध में आन लाईन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर डी0एफ0ओ0 आदर्श कुमार, जिला विकास अधिकारी सतीश मिश्रा, जिला क्रीड़ा अधिकारी जितेन्द्र भगत सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर