नदीम हसन खान ने यात्री सुविधाओं के लिए रेलवे महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
नदीम हसन खान ने यात्री सुविधाओं के लिए रेलवे महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
सीतापुर। जिले के प्रमुख समाज समाज सेवी एवं रेलवे सलाहकार समिति बोर्ड के सदस्य नदीम हसन खान ने पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के रेलवे महाप्रबंधक के उनके कार्यालय पर पहुंचकर यात्रियों की सुविधाओं के लिए कई मांगों के लिए एक ज्ञापन देकर उचित निराकरण की मांग की है।
दिए गए ज्ञापन में नदीम खान ने कहा कि भारत की कुल आबादी का 47 % महिलाओं की है इसे देखते हुए ट्रेनों में महिलाओं का डिब्बा काफी छोटा है इसे बड़ा किया जाए तथा लगभग सभी बड़ी ट्रेनों में कम से कम महिलाओं के दो डिब्बे अवश्य लगाए जाएं जिससे महिलाओं के साथ आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है ।साथ ही महिला अपने महिला डिब्बे में यात्रा करने पर अपने आप को सुरक्षित महसूस करती है । दूसरी प्रमुख मांग के रूप में ज्ञापन में श्री खान ने कहा है कि इंटरसिटी एवं राप्तीसागर एक्सप्रेस का ट्रेनों का ठहराव लखनऊ की सिटी स्टेशन पर भी सुनिश्चित किया जाए इन दोनों ट्रेनों का ठहराव चारबाग व बादशाह नगर में है यदि इनका ठहराव लखनऊ सिटी स्टेशन पर भी होने लगे तो व्यापारी व मरीजों को काफी सुविधा होगी क्योंकि लखनऊ सिटी स्टेशन से मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर बलरामपुर एवं एरा जैसे सभी बड़े अस्पताल पड़ोस में हैं जबकि चारबाग एवं बादशाह नगर से सभी अस्पताल बहुत दूर पढ़ते हैं जिससे गंभीर मरीजों को अस्पताल तक आने में काफी असुविधा होती है इसी प्रकार लखनऊ की मुख्य बाजार ए भी सिटी स्टेशन से पड़ोस में हैं यदि व्यापारियों की और मरीजों की सुविधा को देखते हुए इन दोनों महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव सिटी स्टेशन पर होने लगेगा तो व्यापारी वर्ग व मरीजों को काफी सुविधा मिलने लगेगी श्री खाके ज्ञापन पर रेलवे महाप्रबंधक ने शीघ्र उचित निराकरण की निराकरण का आश्वासन दिया है ।
शरद कपूर, सीतापुर