विभिन्न जगहों पर हो रहे मतदान के प्रतिशत की सूचना हर दो घंटे में देनी होगी
विभिन्न जगहों पर हो रहे मतदान के प्रतिशत की सूचना हर दो घंटे में देनी होगी
शाहजहांपुर.जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 के द्वारा दिनांक 21 नवम्बर, 2020 तथा आयुक्त, बरेली/रिटर्निग आफिसर के पत्र दिनांक 01.12.2020 को सम्पन्न होने वाले मतदान के प्रतिशत् की 02-02 घण्टे के अन्तराल की सूचना सम्बन्धित मतदेय स्थलों के सेक्टर (स्टेटिक) मजिस्ट्रेटों से प्राप्त कर आयुक्त, बरेली मण्डल, बरेली तथा
मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 को उपलब्ध कराये जाने के लिए कलेक्ट्रेट, शाहजहांपुर स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर (कन्ट्रोल रूम नम्बर- 05842/220017/रु220018/220019) के लिए शिवशंकर, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, शाहजहांपुर को नोडल अफिसर नामित किया गया हैं, जिनका मोबाइल नम्बर 9838730345 है। नामित नोडल आफिसर द्वारा जनपद के समस्त 10 मतदेय स्थलों की सूचना प्राप्त कर जनपद की संकलित सूचना सम्बन्धितों को उपलब्ध कराई जायेगी।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहाँपुर