सीतापुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों में उछाल, ईओ बिसबां पाए गए पॉजिटिव
सीतापुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों में उछाल, ईओ बिसबां पाए गए पॉजिटिव
सीतापुर. बीते 1 सप्ताह के अंतर्गत जिले में एक बार फिर कोरोना के मरीजों की संख्या में मंगलवार को उछाल देखने को मिला. मंगलवार को आई रिपोर्ट में 414 में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी की रिपोर्ट भी कराना पॉजिटिव के रूप में आई है. सीएमओ डॉक्टर आलोक वर्मा ने इन पॉजिटिव मिले मरीजों की पुष्टि करते हुए कहा कि हम सभी को और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है ।
बीते सप्ताह के अपेक्षा इस सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को आई रिपोर्ट में कोरोना में उछाल देखने में नजर आया यदि आंकड़ों की बात की जाए तो जिले में अब तक कोरोना से 70 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3206 लोग होम आइसोलेशन में हैं वहीं 1396 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं मंगलवार को आई रिपोर्ट में पुलिस लाइन में 4 बिस्वा में एक लोहार बाग मोहल्ला सीतापुर में एक खैराबाद में दो गोंदलामऊ में एक महोली के महसुनिया गांव में चार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । जिले में अब तक 180124 लोगों की जांच में 11,500 55 लोग कराना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि 168372 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव के रूप में पाई गई है 14 लोगों के संक्रमित होने से अब जिले में कुल 144 एक्टिव केस हो गए हैं । बीते दिनों जिले के अधिकारी सुकून की सांस ले रहे थे । सोमवार को आई रिपोर्ट में एकदम से उछाल देखते हुए जिले जिला महकमा फिर से सतर्क हो गया है । जिला अधिकारी ने लोगों से कहा है कि और अधिक सावधान एवं सतर्क रहने की जरूरत है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक वर्मा ने बताया कि जो मरीज कोरोना पाए जा रहे हैं वह अपने घर में होम आइसोलेशन करने के दौरान लोगों से व परिवार के अन्य सदस्यों से दूरी बनाकर रखें इसी में जनता की एवं उनके परिवार की भलाई है ।
शरद कपूर सीतापुर