बरहज रेलवे स्टेशन परिसर में लटकती मिली लाश
बरहज रेलवे स्टेशन परिसर में लटकती मिली लाश
देवरिया। बरहज रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार की सुबह मार्निंग वाक पर निकले लोगों ने परिसर के बरामदे में एक युवक की लटकती हुई लाश देखकर अचंभित रह गए,आनन फानन में लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई,मृतक की जेब में रखा मोबाइल निरन्तर बज रहा था, किसी ने पुलिस को सूचना दी तो तुरंत थानाध्यक्ष अनील पाण्डेय पुलिस बल के साथ स्टेशन पहुच गए,मृतक की पहचान अश्वनी प्रसाद 38 पुत्र सुखराम प्रसाद निवासी ग्राम अमांव थाना बरहज के रूप में हुई, जो बरहज में ही पत्नी और तीन वर्षीय पुत्र के साथ रह कर प्राईवेट ट्यूटर का काम करता था.
उसकी पत्नी एवं अन्य किराएदारों के अनुसार शुक्रवार की रात 10 बजे किसी ने फोन कर पैसे ले जाने की बात कही, और घर पर पैसे लाने की बात कहकर शिघ्र लौटने का आश्वासन देकर निकला अश्वनी सदा के लिए मासूम पुत्र और पत्नी से दूर हो गया,अश्वनी तीन भाईयों में सबसे छोटा था, बड़े भाई की मृत्यु हो चुकी है मझला भाई अमला प्रसाद घर पर किराने की दुकान चलाकर सबका पालन पोषण करता है।
अमित कुमार सिंह
INA News देवरिया