कलान पुलिस नें नकली खाद की चारसौ बोरियों के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
कलान पुलिस नें नकली खाद की चारसौ बोरियों के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
(जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने जनपद में नकली खाद बेच कर किसानों को गुमराह करने वालों के विरुद्ध अभियान चला कर कृषि अधिकारी एवं जनपदीय पुलिस को करवाई करने के दिए निर्देश)
शाहजहाँपुर. कलान पुलिस व कृषि विभाग अधिकारी सतीश चंद्र पाठक ने संयुक्त टीम के साथ कई स्थानों से नकली डीएपी यूरिया खाद बरामद की, बाराकला चौकी से आगे खड़ी पिकअप से नकली खाद की 400 बोरियां बरामद की.
पकड़े गए अभियुक्त नकली खाद बेच कर किसानों को गुमराह कर मोटा पैसा कमाते थे कृषि अधिकारी डॉ सतीश चंद्र पाठक ने पुलिस टीम कलान पुलिस के साथ छापेमारी की छापेमारी के दौरान दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया.
पकड़े गए व्यक्ति रेलवे फाटक डभौरा तिलहर निवासी पूर्व लेखपाल पुत्र पंकज वर्मा पुत्र विजय वर्मा व आयुष गोयल पुत्र अशोक गोयल निवासी बृंदावन कॉलोनी के रूप में हुई।
नकली खाद इफको डीएपी की 104 बोरी, 261 बोरी जिप्सम दानेदार कैलशियम सल्फेट, 36 बोरी इंडियन पोटाश आईपीएल, दो एंड्राइड मोबाइल व पिकअप को मौके पर सीज किया गया। दोनों व्यक्तियों को मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा.
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर