पूनम कालोनी में तीन दिवसीय श्री सांई महोत्सव, भगवान सांईनाथ प्रतिमा की होगी प्राण-प्रतिष्ठा
पूनम कालोनी में तीन दिवसीय श्री सांई महोत्सव, भगवान सांईनाथ प्रतिमा की होगी प्राण-प्रतिष्ठा
राजनांदगांव। शहर के पूनम कालोनी में 3 से 5 दिसंबर तक तीन दिवसीय श्री सांई महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत विधि-विधान से भगवान सांईनाथ की प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा भी होगा। जिसकी तैयारियां की जा रही है।
शिव गजानन मंदिर समिति पूनम कालोनी द्वारा श्री सांई महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत श्री सांई बाबा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा विधि-विधान से किया जाएगा। 3 दिसंबर को देव आव्हान पूजन एवं जलाधिवास, दूसरे प्रहर अन्नाधिवास एवं उत्तर पूजन आरती, 4 दिसंबर को आह्वानित देवताओं का पूजन मूर्ति उत्थापन पंचामृताधिवास दोपहर पुष्पाधिवास, दूसरे प्रहर मूर्ति का नेत्रोंन्मूलिन, नगर भ्रमण एवं सायं सय्याधिवास व यज्ञ, 5 दिसंबर को देवपूजन एवं सुबह 11़ 30 बजे से 12़ 36 के मध्य मूर्ति प्रतिष्ठा प्रथम पूजा भोग पूर्णाहुति सहित भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
************************
कोरोना गाईड लाइन का होगा पालन..
उक्ताशय की जानकारी देते हुए शिव गजानन मंदिर समिति के अध्यक्ष कमलेश स्वर्णकार व संयोजक कृष्ण कुमार कुशवाहा ने बताया कि उक्त धार्मिक आयोजन पं. रघुनाथ महाराज एवं उनके साथियों द्वारा पूर्ण किया जाएगा। आयोजन समिति के उक्त पदाधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 कोरोना संक्रमण काल की वजह से आयोजन में निर्धारित गाईड लाइन का पालन किया जाएगा।
हेमंत वर्मा