मिशन शक्ति- पुलिस द्वारा छात्राओं/छात्रों को स्कूल/कालेज में साइबर क्राइम/लैंगिक हिंसा के प्रति किया गया जागरुक
मिशन शक्ति- पुलिस द्वारा छात्राओं/छात्रों को स्कूल/कालेज में साइबर क्राइम/लैंगिक हिंसा के प्रति किया गया जागरुक
शाहजहाँपुर. पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ के आदेशनानुसार महिला अपराधों के प्रति जागरूक्ता एवं महिला सशक्तिकरण हेतु चलाये जा रहे मिशनशक्ति के क्रम में एस. आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन मे जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षकों/ थाना प्रभारियों द्वारा महिला आरक्षियों के साथ स्कूलों/कालेजों में जाकर छात्राओं/छात्रों को साइबर क्राइम/लैंगिक हिंसा के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरुक किया गया । मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा साइबर क्राइम/लैंगिक हिंसा के साथ साथ महिला अपराधों के प्रति जागरूक एवं महिला सशक्तिकरण व बाल संरक्षण व आत्मरक्षा हेतु बालिकाओं/महिलाओं को सशक्त बनाने के निरन्तर कार्य किये जा रहे है।
इसी क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षकों/ थाना प्रभारियों एवं महिला आरक्षियों द्वारा स्कूलों/कालेजों में जाकर एन0सी0सी0 एवं स्काउट एण्ड गाइड के दलों के साथ छात्राओं/छात्रों को साईबर चुनोतियों के प्रति सजग करते हुये आत्मरक्षा व साइबर क्राइम/लैंगिक हिंसा, महिला अपराधों, महिला हेल्पलाइन-1090, यूपी-112, 181, कानून की धाराएं जैसे-बाल संरक्षण अधिनिमय, छेडछाड आदि एवं उनके अधिकारों, साइबर क्राइम एवं उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे मे विस्तृत जानकारी देने के साथ साथ आत्मरक्षा के गुण भी सिखाये गये व एन्टी रोमियों टीम द्वारा राह से गुजर रही बालिकाओं/छात्राओं को सशक्त एवं आत्मरक्षा के प्रति जागरुक किया गया।
जनपद शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा मिशनशक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाने, उनमें सुरक्षित परिवेष की अनुभूति कराने हेतु साइबर क्राइम/लैंगिक हिंसा आदि के प्रति निरन्तर जागरुक किया जा रहा है ।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर