झंडा दिवस पर शान से फहराया पुलिस का ध्वज, पुलिसकर्मियों ने दी सलामी
झंडा दिवस पर शान से फहराया पुलिस का ध्वज, पुलिसकर्मियों ने दी सलामी
शाहजहांपुर। उप्र पुलिस झंडा दिवस पर सोमवार को पुलिस लाइन से लेकर थानों तक कार्यक्रम आयोजित किया गए। पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने ध्वजारोहण किया। इसके अलावा पुलिस अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यालय और थानों में प्रभारियों ने ध्वजारोहण किया। सभी को डीजीपी का संदेश पढ़कर सुनाया गया।
सोमवार को झंडा दिवस का मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन में हुआ। यहां मुख्य अतिथि एसपी एस. आनंद ने ध्वजारोहण किया। साथ ही अपने वर्दी पर यूपी पुलिस के झंडे का स्टीकर लगाया। अन्य पुलिसकर्मियों के वर्दी पर भी उन्होंने झंडा लगाया। पुलिसकर्मियों ने झंडे को सलामी दी। इस दौरान एसपी ने डीजीपी के संदेश का वाचन किया।
एसपी ने कहा कि झंडे के नीचे सभी पुलिसकर्मी संकल्प लें कि पीड़ितों को न्याय, सबको सुरक्षा और सम्मान दिलाकर झंडे की गरिमा बढ़ाएंगे।
इसके अलावा एएसपी ग्रामीण संजय कुमार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर यूपी पुलिस के गौरवशाली प्रतीक झण्डे को फहराह कर सलामी दी। यहां पुलिसफोर्स को उनकी सेवा, शौर्य और शहादत के लिए नमन किया गया।
इस मौके पर एएसपी ग्रामीण अपर्णा गौतम, आरआई समेत आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर