पुलिस ने अस्सी हज़ार रुपये कीमत की स्मैक के साथ महिला को किया गिरफ्तार
पुलिस ने अस्सी हज़ार रुपये कीमत की स्मैक के साथ महिला को किया गिरफ्तार
(करीब 80 हजार रुपये कीमत की 10 पुड़िया स्मैक तथा 250 ग्राम अफीम बरामद)
शाहजहाँपुर. एस. आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी व मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान व त्यौहारो के मद्देनजर थाना क्षेत्रो में जनपदीय थाना पुलिस द्वारा रखी जा रही सतर्क दृष्टि के क्रम मे,अपर्णा गौतम अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में परमानन्द पाण्डेय क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में व हरपाल सिंह बालियान प्रभारी निरीक्षक थाना कटरा के कुशल नेतृत्व में थाना तिलहर पुलिस टीम द्वारा 250 ग्राम अफीम व 10 पुडिया स्मैक (अन्तराष्ट्रीय बाजार में दोनो की कीमत करीब 80 हजार रुपये) के साथ 01 महिला को गिरफ्तार किया गया।
इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना कटरा मय थाना पुलिस टीम के थाना क्षेत्र में अभियान के अन्तर्गत दिये गये निर्देशों के अनुपालन में रोकथाम जुर्म जारायम में मामूर थे कि मुखबिर की सूचना के आधार करीब 10.30 बजे कस्बा कटरा के मोहल्ला कायस्थान से अभियुक्ता श्रीमती अनीता राठौर पत्नी स्व0 राजाराम राठौर नि0मो0 कायस्थान कस्बा व थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर को 250 ग्राम अफीम तथा 10 पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में थाना कटरा पर मु0अ0सं0 538/2020 धारा 8/18/22 एनडीपीएस एक्ट बनाम श्रीमती अनीता राठौर उपरोक्त पंजीकृत किया गया विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्ता को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर