नाबालिग रेप पीड़िता का हाल जानने मेडिकल कॉलेज पहुंचे कांग्रेसी
नाबालिग रेप पीड़िता का हाल जानने मेडिकल कॉलेज पहुंचे कांग्रेसी
शाहजहांपुर। जिला कांग्रेस कमेटी का एक शिष्टमंडल जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज पहुंचकर नाबालिग रेप पीड़िता व उसके परिजनों से मिलकर हाल जाना और ढांढस बंधाते हुए प्रशासन से अतिशीघ्र न्यायोचित कार्यवाही किए जाने की मांग की।
इस दौरान कांग्रेसियों ने सीएमएस से उपचार सम्बंधित जानकारी ली। जिलाध्यक्ष रजनीश ने कहा कि यदि प्रशासन ने कोताही बरती तो वह लोग चुप नहीं बैठेंगे। महिला जिलाध्यक्ष सावित्री शर्मा ने कहा कि इस तरीके की शर्मसार करने वाली घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए प्रशासन को तत्काल कठोर कार्यवाही कर कड़े कदम उठाने चाहिए।
इस दौरान मुख्य रूप से सेवादल अध्यक्ष अश्वनी द्विवेदी, कृष्ण विनोद मिश्रा, पवन सिंह, उपाध्यक्ष गायत्री प्रकाश अवस्थी, अतित कुमार बागी, अनूप वर्मा, फुरकान अहमद कुरैशी, महानगर अध्यक्ष तकवीम हसन, महिला अध्यक्ष सुनीता सिंह, फरमान, शावेज़ सहित कई कांग्रेसी लोग मौजूद रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर