‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ' कार्यक्रम में बालिकाओं व महिलाओं से रूबरू हुए जिलाधिकारी
‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ' कार्यक्रम में बालिकाओं व महिलाओं से रूबरू हुए जिलाधिकारी
शाहजहांपुर. मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट कर्यालय कक्ष में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने दूरभाष के माध्यम से बालिकाओं/महिलाओं से संवाद कर यौन हिंसा, लैगिंग असमानता, घरेलू हिंसा तथा दहेज उत्पीड़न आदि समस्याओं से महिलाओं/बालिकाओं द्वारा अवगत कराया गया, जिसका उचित सुझाव/निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा बालिकाओं/महिलाओं को दिया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि हक की बात में बहुत सारी महिलाओं द्वारा पारिवारिक समस्याएं है जिनमें घरेलू हिंसा दहेज उत्पीड़न आदि शामिल है। कुछ लड़कियों ने मिशन शक्ति अभियान की सराहना की और एक महिला द्वारा सुझाव दिया गया कि अगर सस्ती दरों पर सेनेटरी पैड मिल जाए तो ऐसे मालिन वस्तियों मे जहां बच्चियों को सेनेटरी पैड की जरूरत हो उन्हें वहां वितरित कराया जा सकें। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा समाधान किया गया है कि पुलिस लाईन में सस्ती दरों पर सेनेटरी पैड बनाने की बेंडिंग मशीन लगाई गयी है। उन्होंने बताया कि लागत मूल्य पर सेनेटरी पैड बनकर तैयार होंगे और जरूरतमन्द महिलाओं एवं बालिकाओं को उपलब्ध कराया जाएगा। इसी प्रकार से कुछ बच्चियों ने इस आशय की शिकायत की है कि जब वह टहलने निकलती है तो कुछ लड़के उनको परेशान करते है। इस सम्बन्ध जिलाधिकारी ने महिला सम्बन्धित प्रकरण की नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अपर्णा गौतम को उपरोक्तानुसार प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया है। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी वरूण सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर