बड़ी खबर: कुशीनगर के तरयासुजान थाने से बिक गये बरामद किये गए सारे पशु
बड़ी खबर: कुशीनगर के तरयासुजान थाने से बिक गये बरामद किये गए सारे पशु
कुशीनगर। तरयासुजान थाने से बड़ी संख्या में बरामद किए गए पशुओं के अवैध रूप से बेचे जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। तरयासुजान थाने के कैथवलिया गांव में दीवान बरादरी के लोगों के दरवाजे पर लगभग दो दर्जन पशुओं के बंधे होने की पक्की खबर है।
पुलिस कप्तान अगर छापेमारी या जांच करा दे तो सारी पोल खुल जायेगी। यहाँ योगी सरकार को बदनाम करने में लगें हुए हैं अपने को ताकतवर बताने वाले पुलिसकर्मी।
बता दें कि शराब के बाद बिहार सीमा पर खुल्लमखुल्ला हो रही है पशुओं की तस्करी। यहां पर पशुओं की बरामदगी सिर्फ एक दिखावा है, खेल बड़ा है। बरामद और सुपुर्दगी में दिए गए पशुओं का सत्यापन हो चला आवश्यक।
अमित कुमार सिंह
INA News कुशीनगर