छात्राओं व महिलाएं को अपने स्वास्थ्य से संबन्धित जागरूक होना अनिवार्य : डॉ०टीना अग्रवाल
छात्राओं व महिलाएं को अपने स्वास्थ्य से संबन्धित जागरूक होना अनिवार्य : डॉ०टीना अग्रवाल
(मदरसा नूरूलहुदा की छात्राओं को सदर कोतवाल अशोक पाल ने महिला हेल्पडेस्क का भ्रमण कराकर जानकारी दी)
शाहजहाँपुर। मिशन शक्ति के अंतर्गत सोमवार को मदरसा नूरूलहुदा बिजलीपुरा में चल रहे जागरूकता कार्यक्रम में छात्राओं को प्रातः कोतवाली सदर बाजार में स्थापित महिला हेल्प डेस्क का भ्रमण कराया गया।
मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत मदरसा नूरूल हुदा बिजलीपुरा, के प्रधानाचार्य इकबाल हुसैन उर्फ फूलमियां छात्राओं को लेकर सदर बाजार कोतवाली पहुचँ जहाँ कोतवाल अशोक पाल ने सभी छात्राओं का स्वागत किया। छात्राओं को कोतवाली में बनी हेल्प डेस्क में महिलाओं के सम्बंधी जानकारी उप निरीक्षक ज्योति त्यागी ने दी। बालिकाओं ने पुलिस कार्यालय, हवालात व भोजनालय को भी देखा। इस दौरान महिला आरक्षी मौजूद थी।
मदरसा में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अखिल भारतीय युवा वैश्य महासभी की जिलाध्यक्ष डा. टीना अग्रवाल ने कहा कि छात्राओं को अपने स्वास्थ के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है। इसलिए नारी स्वस्थ होगी। तो उसमें शक्ति भी होगी। विशिष्ट अतिथि इन्डिया डेन्टल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डा0 रजत अग्रवाल ने कहा कि बालिकाओं को डरने की जरूरत नहीं है उनको अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना होगा। छात्राओं से अपने अन्दर छिपी प्रतिभावाओं निखारने के लिए भी ज़ोर दिया। प्रधानाचार्य इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां ने कहा कि शासन की मिशन शक्ति योजना को महिलाओं और छात्राओं तक पहुचाने के लिए मदरसा शिक्षक पूरी तरह प्रतिबद्व है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने यातायात नियम पोस्टर प्रतियोगिता की विजयी छात्राओं नजमी प्रथम, अमरीन द्वितीय व फिजा तृतीय को शील्ड देकर पुरस्कृत किया।
इनके अलावा अलफिता, समन, फिजा व नौरीन को सांत्वना पुस्कार दिया गया। सचांलन प्रधानाचार्य इकबाल हुसैन उर्फ फूलमियां ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अनुदेशक सबिहा सुल्ताना, सुबूही बेगम, तमहीद बेगम, रूखे जेबा, इजहार हसन, मुईन खां, सैयद हैदर अली, साजिद खां, शारिक अली, सैय्यद कामरान हुसैन, हाफिज जाहिद, मोहम्मद ममनून, मोबीन खॉ, अब्दुल कादिर खॉ, सैय्यद शारिक अली, मुख्तार अहमद, निफासद खॉ आदि मौजूद थे।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर