सराहनीय: गुमशुदा बच्चे को चौकी इंचार्ज ने 3 घंटे में परिवार से मिलाया
सराहनीय: गुमशुदा बच्चे को चौकी इंचार्ज ने 3 घंटे में परिवार से मिलाया
गोरखपुर। तिवारीपुर थाना क्षेत्र के बाल कारागार के पास एक ढाई साल के बच्चे के लावारिस हालत में मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने सूर्य विहार चौकी इंचार्ज विकास कुमार सिंह को दी।विकास कुमार सिंह व थाने की पुलिसकर्मियों के अथक प्रयास से महज 3 घंटों के भीतर ही बच्चा परिवार से मिलाया गया। तिवारीपुर थाना क्षेत्र के सिधारीपुर निवासी हाफिज करीमुल्लाह का ढाई साल का बेटा हुजैफा घर से भटक कर बाल कारागार तक पहुंच गया।बच्चा अपना नाम-पता बताने में असमर्थ था। बच्चे स्थानीय लोगों को लावारिस हालत में रोता हुआ बच्चा दिखा।इसकी सूचना तत्काल सूर्य विहार चौकी इंचार्ज विकास कुमार सिंह को दी गई।चौकी इंचार्ज सूर्य विहार विकास कुमार सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और बच्चे को अपनी सुरक्षा में लेकर चौकी पर आ गए क्योंकि बच्चा नाम-पता बताने में असमर्थ था इसलिए उसके अभिभावकों का पता लगाना मुश्किल हो गया।
बच्चा घबराया और रो रहा था पुलिसकर्मियों द्वारा तत्काल बच्चे को टॉफी बिस्कुट देकर खुद से घुला मिला लिया गया।चौकी इंचार्ज ने तकनीक का सहारा लेते हुए बच्चे की फोटो चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों के मोबाइल पर भेज कर मोहल्लों और आसपास के इलाकों में जाकर तफ्तीश करने का आदेश दिया और खुद बच्चे की फोटो और वीडियो उन्होंने पुलिस मित्र से लेकर अन्य व्हाट्सएप ग्रुप में फैला दी।जिसका नतीजा यह रहा कि महज 3 घंटों के भीतर ही बच्चे के अभिभावकों तक यह सूचना पहुंच गई कि बच्चा सूर्य विहार चौकी पर है. सूचना मिलने के बाद चौकी पर पहुंचे माता-पिता को बच्चा सुपुर्द किया गया बच्चे के पाने के बाद माता-पिता खुश नजर आए और सूर्य विहार चौकी के समस्त पुलिसकर्मियों का आभार जताया।
अमित कुमार सिंह
INA News गोरखपुर