प्रस्तुत देयक के आधार पर बोनस 201-20 को भुगतान किया गया- वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा शैलेन्द्र प्रताप
प्रस्तुत देयक के आधार पर बोनस 201-20 को भुगतान किया गया- वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा शैलेन्द्र प्रताप
शाहजहांपुर. वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि शासनादेश के द्वारा 05 नवम्बर 2020 के निर्देश तथा प्रस्तुत देयक के आधार पर बोनस 201-20 को भुगतान किया गया है। उक्त शासनादेश के प्रस्तर-5 में निर्देशित किया गया है कि ‘‘सभी श्रेणी के कर्मचारियों, जिन्हे उक्त सुविधा अनुमन्य है को तदर्थ बोनस की अनुमन्य धनराशी का 75 प्रतिशत भाग सम्बन्धित कर्मचारी के भविष्य निधि खाते में जमा किया जाएगा तथा शेष 25 प्रतिशत का नकद भुगतान किया जाएगा यदि कोई कर्मचारी भविष्य निधि खाते का सदस्य नही है तो उसे उक्त धनराशी नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (पी0पी0एफ0) के रूप मे दी जाएगी अथवा उसके पब्लिक प्रोविडेन्ट फण्ड (पी0पी0एफ0) में जमा किया जाएगा।’’
निर्देशित गया कि ऐसे शिक्षक एवं शिक्षणोत्तर कर्मचारी जो कि भविष्य निधि योजना के सदस्य नही है उनके बोनस की धनराशी का 75 प्रतिशत भाग नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एन0एस0सी0)/पब्लिक प्रोविडेन्ट फण्ड (पी0पी0एफ0) के रूप में जमा कराते हुए उसकी प्रमाणित प्रति माह दिसम्बर 2020 की वेतन परिवर्तन सूचना के साथ प्रेषित करें।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर