100 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
100 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
शाहजहाँपुर। तिलहर कोतवाली पुलिस ने 100 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार है उसके खिलाफ एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर दिया है। कोतवाल दीपक शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने बिरियागंज स्थित नगर पालिका के कम्युनिटी हॉल के गेट के पास से इस सदिंग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया।
हिरासत में लिए गए व्यक्ति से जब कड़ाई से पूछताछ की गई और जामा तलाशी हुई तो उसके पास से सौ ग्राम स्मैक पाउडर बरामद हुआ।जिसकी अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में बीस लाख पुलिस द्वारा बताई जा रही है। गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम राजेश कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी मोहल्ला उम्मरपुर थाना तिलहर निवासी होना बताया।
युवक को कोतवाली लाकर उसके खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।युवक को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक पवन कुमार पांडे कांस्टेबल मनीष कुमार,मोहम्मद आमिर शामिल रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहाँपुर