एसपी सिटी संजय कुमार ने 100 गरीब परिवारों को दिवाली पर मिठाई मोमबत्ती फुलझड़ी उपहार देकर मनाई दीपावली
एसपी सिटी संजय कुमार ने 100 गरीब परिवारों को दिवाली पर मिठाई मोमबत्ती फुलझड़ी उपहार देकर मनाई दीपावली
शाहजहांपुर। पुलिस ने जरूरतमंदों/गरीब परिवारों संग दीपोत्सव की खुशियां बांटी। बच्चे, बुजुर्ग, जवान हो या महिलायें, दीपोत्सव के पावन पर्व दीपावली का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है।
वैसे तो हर कोई परिजनों व मित्रों संग त्योहार की खुशियां बांटते है लेकिन यह खुशी उस वक्त दोगुनी हो जाती है जब हम ऐसे लोगों के बीच त्योहार मनाते है जो आर्थिक अभाव के चलते इस खुशी से दूर हो।
आज दीपावली के पावन पर्व पर संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा महेंद्र पाल, क्षेत्राधिकारी सदर व कुँवर बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक कांट की मौजूदगी में ब्लॉक काँट प्रांगण में 100 गरीब/घुमंतू परिवारों को खील,बताशे, मोमबत्ती,फुलझड़ी,मिठाई, फल आदि उपहार भेंट कर दीपावली की शुभकामनाएं दी गयी।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर