सोमनाथ नक्षत्र वाटिका ट्रस्ट के तत्वावधान में श्रीकृष्णा निःशुल्क भोजनालय का शुभारंभ
सोमनाथ नक्षत्र वाटिका ट्रस्ट के तत्वावधान में श्रीकृष्णा निःशुल्क भोजनालय का शुभारंभ
मथुरा। सोमनाथ नक्षत्र वाटिका ट्रस्ट (एसएनवीटी) के तत्वावधान में मथुरा में श्री कृष्णा जन्म भूमि से श्री कृष्णा निशुल्क भोजनालय का शुभारंभ किया गया। ट्रस्ट की संस्थापक रेणुका वाध्वा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम सिंह ने बताया कि ट्रस्ट के सौजन्य से मथुरा एवं वृन्दावन मे वास्तविक जरुरत मंदो को निःशुल्क भोजन दिया जाएगा।
उनको नि:शुल्क भोजन दिया जायेगा। साथ ही साथ कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुये ट्री बैंक इंडिया की फाउंडर प्रिया दत्ता ने कहा कि मथुरा और वृन्दावन को भीख मुक्त बनाना है।
शुभारंभ के दिन भोजन वितरण मे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विशाखा भट्ट, पo अनिरुढ़ पाठक सोमनाथ गुजरात, आशुतोष भट्ट सोमनाथ गुजरात, गौरव दत्त उत्तर प्रदेश, रोहन वध्वा जयपुर का विशेष सहयोग रहा।
विजय लक्ष्मी सिंह
एडिटर इन चीफ
आईएनए न्यूज़ एजेंसी