युवा संकल्प फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया गया कोरोना योद्धा सम्मान पत्र
युवा संकल्प फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया गया कोरोना योद्धा सम्मान पत्र
कैम्पियरगंज। कोरोना संकट काल में कैंपियरगंज पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए आज युवा संकल्प फाउंडेशन के द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान कार्यक्रम थाने परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें संस्था द्वारा थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह, एस.एस.आई. नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव, एस.आई. शंभू दयाल मिश्रा, यस. आई. अतुल तिवारी, यस. आई. अखिलेश त्रिपाठी, यस.आई. सर्वेश रॉय, यस आई. अनूप मिश्रा को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
संस्था के बलराम जायसवाल ने बताया कि कैम्पियरगंज पुलिस प्रशासन ने जिस तरह से सेवाकार्य किया है वह न सिर्फ प्रशंसनीय है बल्कि अनुकरणीय है। क्षेत्र के समस्त नागरिक इस सेवाभाव के लिए पुलिस प्रशासन के आभारी हैं और इस सेवा कार्य की कृतज्ञता संस्था ने कोरोना सम्मान पत्र प्रदान करके किया है। इस अवसर पर संस्था के शिव वर्मा, शुभम अग्रहरी, गिरजेश वरूण, सुशील कुमार, सन्नी मोदनवाल, सुनील यादव, आशीष जायसवाल,संजय राय, प्रेम उपस्थित रहे।
अमित कुमार सिंह
INA News गोरखपुर