अयोध्या: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हत्या की आशंक मुकदमा दर्ज, अपराध की कड़ी में एक और हत्या अपराध की बढ़ोतरी
अयोध्या: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हत्या की आशंक मुकदमा दर्ज, अपराध की कड़ी में एक और हत्या अपराध की बढ़ोतरी
अयोध्या। जनपद के थाना गोसाईगंज क्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में युवक बसंत कुमार सिंह की मौत हो गई है। जिस की लाश सड़क के किनारे मिला । मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए। परिजनों ने हत्या की आशंका जाताई।थाना गोसाईगंज के टंडोली के पास अंबेडकरनगर रोड के किनारे शव मिला। युवक बसंत कुमार सिंह थाना महाराजगंज के सिलोनी गांव का रहने वाला था। सिलौनी गांव से शाम को पैदल ही टंडोली के लिए निकला था।सुबह सड़क के किनारे शव मिला। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम से मौत का राज मालूम होगा।
परिवार वालों ने गांव के आलोक और दुर्गेश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। थाना गोसाईगंज में दर्ज मुकदमा हुआ। मृतक बसंत कुमार सिंह ने एसएसपी अयोध्या को प्रार्थना पत्र देकर पहले ही हत्या की आशंका जताई थी । रेप के प्रयास व पॉक्सो जैसे गंभीर धाराओं का मृतक बसंत कुमार सिंह गवाह था। आरोपी आलोक व दुर्गेश गवाही देने से मना कर रहे थे। महाराजगंज थाने के एसआई रामनरेश ने रिपोर्ट लगाई थी। पुरानी रंजिश चल रही है। कल 28 अक्टूबर को बसंत कुमार सिंह की थाना गोसाईगंज के टंदौली के पास रक्तरंजित शव मिला था।
देव बक्श वर्मा अयोध्या