साईं दाता कुटिया में बिना अनुमति के चल रहा था भंडारा, मुकदमा दर्ज
साईं दाता कुटिया में बिना अनुमति के चल रहा था भंडारा, मुकदमा दर्ज
अयोध्या। जनपद में शहर के साईं दाता कुटिया मैं भंडारा था जिसकी अनुमति प्रशासन से नहीं मिल पाई थी और आयोजकों द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया जिसके चलते आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज। पांच नामजद व 20- 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ ।
बिना अनुमति के साईं दाता कुटिया में चल रहा था भंडारा। पुलिस ने की कार्रवाई। कोतवाली नगर में दर्ज हुआ मुकदमा। नगर क्षेत्र के नाका एनएच 28 पर है साईं दाता की कुटिया। बताया जाता है कि लगभग 2000 लोग भंडारे में शामिल थे ।जिला प्रशासन ने कोविड-19 प्रोटोकॉल को देखते हुए नहीं दी थी अनुमति।
देव बक्श वर्मा अयोध्या