एसडीएम ने मंडी में धान तौलवाने आये किसान को जेल भिजवाने की दी धमकी, वीडियो हुआ वायरल
एसडीएम ने मंडी में धान तौलवाने आये किसान को जेल भिजवाने की दी धमकी, वीडियो हुआ वायरल
सात दिन से तिलहर मंडी में धान तौलवाने को भटक रहा था किसान
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में धान खरीद में तमाम अव्यवस्थाएं हावी हैं। सरकारी सेंटरों पर किसानों से धान की खरीद नही होती। अब तो अफसर किसानों को धमकियां तक देने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला शाहजहांपुर से प्रकाश में आया है। जहां धान तौलवाने आये एक किसान को एसडीएम ने जेल भिजवाने की धमकी दे डाली। एसडीएम द्वारा धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
तहसील तिलहर के रतनपुर गांव के किसान राजीव कुमार के धान में कमी बताकर तिलहर सेंटर प्रभारी ने तौलने से इनकार कर दिया। वहीं इसी दौरान एक किसान का खराब क्वालिटी का धान भी तौला जा रहा था। इस पर किसान ने नाराजगी जताई और धान हाथ में लेकर एसडीएम तिलहर वेद सिंह चौहान के पास शिकायत करने पहुंचा। इस पर एसडीएम ने उसे थाने भेजने की धमकी दे डाली। यही नहीं कुछ देर बाद एसडीएम तिलहर ने मौके पर पुलिस भी बुलवा ली। इस दौरान दूसरे किसानों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। किसान राजीव कुमार पिछले 7 दिन से धान तौलवाने की आस में मंडी में दिन -रात गुजार रहे हैं।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर