दातागंज में मनाया गया ग्लोवल वाशिंग - डे
दातागंज में मनाया गया ग्लोवल वाशिंग - डे
दातागंज/बदायूं . दातागंज सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र दातागंज मे स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर आज ग्लोवल वाशिंग डे मनाया गया। इस अवसर पर बोलते हुए डा देवेन्द्र ने अभियान को सफल बनाए जाने के दिशा निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि अभियान के अन्तर्गत घर-घर प्रत्येक गतिविधि के दौरान परिवार से सम्पर्क करेगी और उस परिवार को हाथ धोने के सभी सात चरणों को प्रदर्शन करके दिखायेगी। ध्यान रहे कि इस दौरान आशा एवं परिवार के सदस्य मुँह पर मास्क लगाये रहें और शारीरिक दूरी बनाये रहें।
इसी प्रकार समुदाय के बीच जहाँ पर इण्डिया मार्का हैण्डपम्प लगे हों, वहाँ पर लोगों के समूह को आशा साबुन व पानी से हाथ धोने के सभी सात चरणों को प्रदर्शित करेगी। ध्यान रहे कि इस दौरान आशा एवं उपस्थित व्यक्ति मुँह पर मास्क लगाये रहें और शारीरिक दूरी बनाये रहें। सरकार व स्वास्थ विभाग द्वारा दिए गये आदेशों का पालन करें.
दातागंज से मनोज गुप्ता की रिपोर्ट