बैतूल: कांग्रेस विधायक की राम भक्ति , राम मंदिर निर्माण के लिए शुरू की अनोखी पहल,एक व्यक्ति एक रुपया की सभागिता का चलाया अभियान
बैतूल: कांग्रेस विधायक की राम भक्ति , राम मंदिर निर्माण के लिए शुरू की अनोखी पहल,एक व्यक्ति एक रुपया की सभागिता का चलाया अभियान
बैतूल. सिर पर केसरिया टोपी और हाथों में राम मंदिर के चित्र वाला वह दानपात्र लेकर शहर में गाजेबाजे के साथ घूम रहे ये है कांग्रेस के विधायक निलय डागा जिन्होंने संकल्प लिया है कि उनकी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति का योगदान राम मंदिर निर्माण में हो इसी को लेकर वे दानपात्र में सहयोग राशि एकत्रित कर रहे हैं ।
इसके लिए वे अपनी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्येक व्यक्ति से एक रुपये की सहयोग राशि लेंगे और उसे राम मंदिर ट्रस्ट को भेजेंगे ।
इस अभियान को उन्होंने 51 सेक्टर में बांटा है । हर सेक्टर पर एक दान पात्र रहेगा जिसे उनके समर्थक घर घर जाकर सहयोग राशि लेंगे । एक रुपये लेने के पीछे उनका उद्देश्य है कि गरीब हो अमीर सभी का योगदान बराबर रहे और सभी को लगे कि भव्य राम मंदिर निर्माण में उनका भी योगदान है । इस अभियान की शुरुआत दान पात्रों की विधि विधान से पूजा करने के बाद हुआ ।
विधानसभा क्षेत्र में 70 हजार परिवार हैं जिनके लगभग चार लाख सदस्य हैं ।
बैतुल से शशांक सोनकपुरिया खास रिपोर्ट