नदी में डूबे युवक का ग्यारह दिन बाद भी कुछ पता नही, युवक की तलाश में दिया ज्ञापन
नदी में डूबे युवक का ग्यारह दिन बाद भी कुछ पता नही, युवक की तलाश में दिया ज्ञापन
शाहजहापुर। नदी में गिरे युवक की तलाशी के लिए कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार से मिला और एक ज्ञापन सौपकर बताया कि हरदोई बाईपास निवास लखन पुत्र अजयपाल बीते दिनों अपने दोस्तों के साथ खन्नौत नदी में पैर फिसलने से नदी में गिर गया था। 11 दिन बीत जाने के बाद कुछ पता नही चला है। इतने दिनों में जो भी तलाशी अभियान पुलिस द्वारा किया गया उससे परिजन संतुष्ट नही है। लखन की तलाश के लिए तेज़ी की जाए और गोताखोरों का विशेष प्रबंध कर नदी की सतह पर तलाश की जाए।
जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने संबंधित अधिकारियों से दुरभाष पर वार्ता कर उक्त युवक की तलाश तेज़ करने के निर्देश दिए। प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख़ रूप से इंटक अध्यक्ष पवन सिंह, उपाध्यक्ष गायत्री प्रकाश अवस्थी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रोहित सिंह, अतित बागी, अनूप वर्मा, कृष्ण विनोद मिश्रा, प्रमोद मिश्रा, फुरकान अहमद क़ुरैशी, रवि कैथवार, अवनीश कठेरिया, शहज़ाद खान आदि लोग शामिल रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर