अयोध्या: जिला विधिक सचिव ने कारागार ने किया विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन
अयोध्या: जिला विधिक सचिव ने कारागार ने किया विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन
अयोध्या। जिला जज फैजाबाद के दिशा निर्देश में जिला विधिक सचिव सुमन तिवारी ने जिला कारागार फैजाबाद का निरीक्षण कर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का किया आयोजन निरीक्षण के दौरान 1054 वयस्क बंदी तथा 37अल्प वयस्क बंदी मौके पर पाए गए जिला जेल का निरीक्षण के समय जेल के अधिकारी कर्मचारी जेल में निरुद्ध बंदी मौजूद रहे। विधिक सचिव द्वारा जेल में निरुद्ध बंदियों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देकर वाचन की शपथ दिलाई गई। जेल में बैरकों का निरीक्षण किया।
साफ सफाई के साथ बंदियों को उचित दूरी बनाकर रहने की बात कही। बंदियों को बताया गया की जेल में लीगल एड क्लीनिक की स्थापना की गई है यदि किसी बंदी को कहीं कोई समस्या है तो लीगल एंड क्लीनिक के माध्यम से जिला विधिक कार्यालय तक अपनी शिकायत पहुंचा सकता है। जहां से उसको कानूनी सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाएगी।
देव बक्श वर्मा, अयोध्या