पुलिस ने दस किलो अफ़ीम डोडा के साथ युवक को किया गिरफ्तार, साथी हुआ फरार
पुलिस ने दस किलो अफ़ीम डोडा के साथ युवक को किया गिरफ्तार, साथी हुआ फरार
शाहजहांपुर(जलालाबाद)। अफीम डोडा की तस्करी कर रहे एक युवक को जलालाबाद पुलिस ने दस किलो डोडा के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। पकड़े गए युवक के खिलाफ एनडीपीएस के तहत रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
बीती रात थाना प्रभारी जसवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम कलक्टरगंज में एक ईट भट्टे के पास घेराबंदी कर अफीम डोडा के साथ चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौक मण्डी निवासी आसिफ पुत्र अजमेरी को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक थैले में भरा दस किलो अफीम डोडा बरामद किया गया। वहीं, उसका साथी परितोष पुत्र जोगेन्द्र सिंह निवासी सिकंदरपुर अफगानान जलालाबाद पुलिस को चकमा देकर भाग गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आसिफ को जेल भेजा दिया।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर