शिशु हित लाभ योजना के अन्तर्गत 5 लाभार्थियों को मिला लाभ, कन्या विवाह हेतु सहायता भी मिली
शिशु हित लाभ योजना के अन्तर्गत 5 लाभार्थियों को मिला लाभ, कन्या विवाह हेतु सहायता भी मिली
शाहजहांपुर। प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विकास भवन परिसर में श्रमिकों के हितार्थ संचालित योजना के अन्तर्गत पहली बार मां बनने वाली श्रमिक परिवार की महिला को पुत्र होने पर 12 हजार रूपये एवं पुत्री होने पर 15 हजार रूपये की धनराशि शिशु हित लाभ योजना के अन्तर्गत 5 लाभार्थियों को स्वीकृति धनराशि पत्र देकर सम्मानित किया।
इसके साथ ही उन्होंने उन 11 श्रमिक परिवारों को कन्या विवाह सहायता योजनान्तर्गत मिलने वाली धनराशी रू0 55 हजार का स्वीकृति पत्र देकर सम्मानित किया। कैबिनेट मंत्री ने 11 दिव्यांगजनो को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किए। कृषि उत्पादक समूह को 80 प्रतिशत अनुदान पर ट्रेक्टर की चांभी भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सांसद अरूण कुमार सागर, जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव, विधायक तिलहर रोशन लाल वर्मा, जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा शर्मा, जिला विकास अधिकारी सतीश मिश्रा आदि गणमान्य उपस्थित रहें।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर